भाजपा और RSS के लोग देश विभाजन राजनीति कर रहे हैं श्यामलाल पाल बोले शिक्षा को खत्म कर आपस में लड़ाई करवाना ही भाजपा की राजनीति है

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बदायूं में आज एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के लोग संप्रदायवाद पर बात कर रहे हैं और सनातन वाद, नमाज वाद जैसे मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं।


श्यामलाल पाल प्रदेश अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा और आरएस एस के लोग देश में विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं और लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को शिक्षा और देश के विकास से कोई मतलब नहीं है।
देश में विश्वविद्यालय हो डिग्री कॉलेज हो, इस पर कोई नेता देश में राजनीति नहीं करता है जो देश हित में होंl भाजपा की राजनीति एजुकेशन को खत्म करना है। ये एक दूसरे में नफरत पैदा करके हिंदू का मुसलमान से मुसलमान का हिंदू से, यादवों का पासी से, पाल का मौर्य से मौर्य का पासी से पासी का खटीक से खटीक का कश्यप के बीच नफरत पैदा करने वाले लोग है।
शाज़ेब खान चीफ एडिटर