डीएम के आदेश के बाद भी खुले स्कूल एक्सीडेंट में दो बच्चो की मौत एक छात्रा की हालत नाजुक हायर मेडिकल सेंटर रेफर

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं।सहसवान में डीएम के आदेशों को ताख पर रखने का काम कर रहा शिक्षा विभाग।आपको बताते चले घटना आज सुबह उस वक़्त की जब दो छात्राएं ओर एक छात्र स्कूल जा रहे तभी एक अज्ञात वहान ने टक्कर मार दी और उसमें मोके पर ही एक छात्रा ओर छात्र की मौत हो गई।जब कि एक छात्रा घायल है जिसका उपचार चल रहा है।आपको बताते चले कावड़ यात्रा के दौरान ज़िले में सोमवार का स्कूल अवकाश रखा गया जिसमें डीएम ने सख्त आदेश भी दिए उसके बाबजूद आदेशो का पालन नही क्या जिसकी वजह से आज ये घटना घटित हो गई।जिससे लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है कि अगर डीएम के आदेश का पालन हुआ होता तो शायद आज ये घटना नही होती।


फिलहाल मोके पर पुलिस ने पहुँचकर स्तिथि को काबू में लिया और दो बच्चो के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
वही इस बाबत जब बीएसए से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले माह भी हमारे द्वारा 13 स्कूलों को जुर्माना लगाकर बंद कर दिया गया जिनकी कोई परमिशन नही थी।

जानकारी देते एसपी देहात डॉ के के सरोज
इसकी भी जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके बाद इसके ख़िलाफ़ भी कार्यवाही की जाएगी।
वही मोके पर पहुँचे एसपी देहात डॉ के के सरोज ने कहा कि अज्ञात वाहन की तलाश में टीम लगा दी गई है जल्द ही उसके पकड़कर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर