ट्रैक्टर से कुचलकर एक कांवड़िया की मौत गुस्साए कांवरियों ने ट्रैक्टर ट्राली में लगाई आग रोड किया जाम पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को किया नियंत्रण

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र में आज दोपहर बाद बरेली के थाना भुता क्षेत्र का कांवरियों का जाता कछला गंगा घाट से जल लेकर वापस लौट रहा था, रास्ते में बुटला गांव के निकट कांवरिये अपने ट्रैक्टर के आगे सड़क किनारे लेट कर आराम कर रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रहे हैं एक अन्य कांवरियों के जाते हुए ट्रैक्टर ने उनकी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली आराम कर रहे कांवरियों के ऊपर जा चढ़ा जिसमें एक कांवरिया की मौके पर मौत हो गई जबकि कुछ लोग घायल हो गए।


भीड़ को समझाते एसएसपी ओर डीएम

गुस्साए कांवरियों ने बदायूं का साला मार्ग जाम कर दिया और टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर ट्राली को आज के हवाले कर दिया कांवरियों के दोनों गुटों में संघर्ष के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।


टैक्टर में जलती हुई आग

उझानी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी(CO) डॉ0 देवेंद्र सिंह ने बताया कि उझानी थाना क्षेत्रान्तर्गत बुटला मोड़ पर आज दोपहर लगभग 3:00 बजे कांवड़िया अंकित पुत्र नरेन्द्र उम्र (14 वर्ष) निवासी भगवानपुर थाना भूता जनपद बरेली जो अपने जत्थे के साथ कछला घाट से कांवड़ लेकर अपने डीजे ट्रेक्टर-ट्राली के साथ रुककर सड़क किनारे खड़ी कर ट्रेक्टर-ट्राली के आगे आराम कर रहे थे,तभी कांवड़ियों के दूसरे जत्थे के ट्रेक्टर चालक लल्ला बाबू ने अंकित व अन्य उसके साथ के अन्य कावरियों के साइड में खड़े ट्रेक्टर-ट्राली से पीछे से आकर टक्कर मारदी,जिस कारण पहले कांवड़ियों के जत्थे के ट्रेक्टर के आगे आराम कर रहे अंकित व अन्य के ऊपर स्वयं उसके डीजे से लदी ट्रेक्टर-ट्राली का टायर चढ़ गया जिससे अंकित की मौके पर मृत्यु हो गई । जिस पर अंकित के जत्थे के कांवड़ियों ने दूसरे ट्रेक्टर चालक लल्ला बाबू तथा उसके जत्थे के कांवड़ियों के साथ मारपीट की व डीजे समेत ट्रैक्टर ट्राली में आग लगा दी।


जानकारी देते सीओ ऊझानी

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचकर मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुँचकर आग बुझा दी गई है। उन्होंने बताया कि आवागमन सुचारु रुप से चालू है। ट्रेक्टर चालक पुलिस हिरासत में है। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर