बदायूं का जिला अस्पताल बना अखाड़ा आये दिन होती है स्टाफ में मारपीट पुलिस को दी तहरीर

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-जिला अस्पताल अब ईलाज के लिये नही मारपीट के लिये फैमस हो गया है आये दिन जिला अस्पताल के स्टाफ में मारपीट के मामले सामने आते रहते है पिछले दो दिन से फिर जिला अस्पताल मारपीट क़ा अखाड़ा बना हुआ है एक बार फिर जिला अस्पताल स्टाफ में जमकर मारपीट हुई मामले में सीएमएस नें जांच की बात कर कार्यवाही की बात कही है।

बदायूं जिले के पुरुष जिला अस्पताल में आयें दिन स्टाफ में झगड़े मारपीट होती रहती है लेकिन आज तक कोई कठोर कार्यवाही ना होने की वजह से स्टाफ की गुंडई चर्म पर है एक बार फिर जिला अस्पताल में जमकर मारपीट हुई आरोप है अस्पताल में तैनात सुलेन्द्र वर्मा नें आरोप लगाया की डाटा एंट्री ऑफिस में तैनात गौरव शंखधार नें उनके साथ मारपीट की औऱ जमीन पर नाक रगड़बायी औऱ जान से मारने की धमकी दी।

इधर दूसरी तरफ आज सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे गौरव शंखधार ओपीडी में बैठे थे इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोगों नें गौरव संखदार के साथ जमकर मारपीट की गई गौरव का आरोप है कि कल उनकी पत्नी के साथ सुरेन्द्र वर्मा ने छेड़छाड़ की थी इसकी शिकायत सीएमएस से की गयी थी आज वह पुलिस को तहरीर देने कोतवाली जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही हमला कर दिया गया।

आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ फिजिशियन डॉ राजेश वर्मा के इशारे पर बाहरी गुंडे लाकर उनके साथ मारपीट की गयी है और डॉक्टर वर्मा ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर