वजीरगंज पुलिस ने आधे घंटे में बच्ची को बरामद किया वजीरगंज में गुमशुदा बच्ची को सकुशल परिजनों को सौंपा

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-वजीरगंज में सचिन कुमार की पुत्री उम्र 2 वर्ष निवासी आंवला रोड थाना वजीरगंज के अंतगर्त बच्चे के खोने से परिजनों में हड़कंप मच गई। बच्ची की मां रोते हुए थाना वजीरगंज पहुंची।परिजनों द्वारा तत्काल थाना प्रभारी वजीरगंज को सूचित किया गया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए,SI राजाराम के द्वारा SI राजाराम ने महज आधे घंटे के अंदर खुई हुई बच्ची को सकुशल बरामद किया। जो कि बच्ची की मां खील,परमल खरीदते समय उनकी बच्ची किसी कारण गुम हो गई थी। पुलिस ने अपने अथक प्रयास से बच्चे को बरामद कर घर वालों को सुपुर्द किया। बच्ची के सकुशल घर लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय जनता ने भी वजीरगंज पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर