बदायूं में गांधी ग्राउंड में चल रही नुमाइश में लगी आग कई दुकानें जल कर हुई राख

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-गांधी ग्राउंड में लगी नुमाइश मेले में भीषण आग लगी। कई दुकानें जलकर हुई राख व्यापारियों की दुकानों में हुआ लाखों का नुकसान। आग लगने के क्या कारण रहा इसका अभी पता नहीं लग सका।

व्यापारियों ने सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया। दुकानों में रखें कई गैस के सिलेंडर भी फटे हैं। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि व्यापारी आग नहीं बुछा पाए।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना पर मौके पर पहुंच गई है, दमकल की टीम आग बुझाने के प्रयास में लग गई है सदर कोतवाली क्षेत्र के गांधी ग्राउंड का मामला।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर