नाबालिग दलित लड़की को बनाया हवस का शिकार पुलिस कर रही मामले की जांच

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-एक नाबालिग दलित लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आया सामने आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के सहयोग से दिया घटना को अंज़ाम तीन लड़कों पर छेड़छाड़ और एक लड़के पर दुष्कर्म का आरोप घटना के दौरान आरोपियों ने नाबालिग के कपड़े भी फाड़े पीड़िता और उसके परिजनों का आरोप पुलिस ने कार्यवाही करने की वजाय लड़की के भाइयों को थाने में किया बंद।

जानकारी देती दलित नाबालिग लड़की

सफेदपोशों के चक्कर में पुलिस आरोपियों का कर रही बचाव आरोपियों पर पुलिस मेहरबान बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र का मामला इस मामले थाना प्रभारी अलापुर उदयवीर सिंह का कहना है कि अभी तक प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

सीओ के के तिवारी ने बताया कि मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है,जिसके बाद मारपीट हुई है,मामले में जांच जारी है।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर