बदायूं-एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। एक 19 वर्षीय लड़की की लाश उसके ही घर के आँगन से मिली है। लड़की के परिजनों का आरोप है की लड़की का प्रेमी अपने एक साथी के साथ घर मे आया लड़की से रेप किया उसके कपडे फाड़े और गला दबा कर हत्या कर दी। जबकि क्राइम सीन ऑनर किलिंग साफ बयां कर रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के कुछ रिश्तेदारों को पूछ ताछ के लिए हिरासत मे लिया है।
जानकारी देते सीओ
मामला हजरतपुर थाना इलाके के जमालपुर का है यहाँ एक 19 साल की लड़की की लाश उसके ही आँगन मे मिली है। लड़की के परिजनों का आरोप है की उस लड़की का प्रेमी जो अक्सर बाईक से घर के सामने से निकलता था कल अपने एक साथी के साथ रात को घर आया लड़की शौच के लिए उठी थी तभी उसको दबोच लिया उसके कपडे फाड़ दिए रेप किया और गला दबा कर हत्या कर दी। लड़की की दादी खुद को चश्मदीद बता रही है जिसका कहना है कि उसने पूरी घटना देखी है। उधर लड़की का प्रेमी बताये जा रहे सुमित के परिजनों का दावा है की लड़की की हत्या उसके परिजनों ने की है और सुमित को फंसाया जा रहा है। दूध का दूध और पानी का पानी होना ही चाहिए। पुलिस आयी थी और कुछ लोगो को पकड़ कर साथ लें गयी है।
इस हत्याकांड की कहानी और क्राइम सीन दोनों अपने आप मे अलग ही दास्ताँ बयां कर रहे हैँ। दादी बता रही है की उसने आरोपियों को गला दबाते खुद देखा है जबकि लड़की की गर्दन पर रस्सी से गला घोटने का निशान है। लड़की के कपडे सही हैँ जबकि परिजन उसके कपडे फाड़े जाने और रेप की आशंका जता रहे हैँ। पुलिस के शक की सुई भी लड़की के परिजनों के तरफ ठहर गई है जो ऑनर किलिंग की तरफ साफ इशारा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ भी कहने की बात कह रही है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर