बदायूं-सहसबानअचानक पानी में करंट दौड़ने से दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें बैलगाड़ी चला रहा युवक बाल बाल बच गया गनीमत रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया न जाने कितने लोगों की जान जा सकती थी इस राजमार्ग से सैकड़ो की तादाद में लोग गुजरते हैं। बता दें स्टेट बैंक सैफुल्ला गंज जाने वाले राजमार्ग पर राजेश पुत्र सोनपाल अपनी बैलगाड़ी से अपने गांव फातनपुर के लिए जा रहा था तभी अचानक पानी में करंट दौड़ गया जिसमें दो बैलों की मौत हो गई ।
वह बैलगाड़ी में बैठे होने की वजह से बाल बाल बच गया बैलों को तड़पता देख वहां अफरातफरी का माहौल बन गया मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी उसके बावजूद भी विद्युत सप्लाई 1 घंटे के बाद बंद की गई। वह सहमा हुआ बैलगाड़ी में ही चुपचाप बैठा रहा वही मौके पर नगर पालिका का कोई भी कर्मचारी भी काफी समय तक मौके पर नहीं पहुंचा आपको बता दें । इस मार्ग पर काफी लंबे समय से नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है, जिसको लेकर कई बार लिखित में तहसील से लेकर तहसील दिवस में भी कई बार लिखित में प्रार्थना पत्र दिए गए हैं।
वहीं दूषित पानी भर जाने से धरना प्रदर्शन भी हुए लेकिन किसी अधिकारी के कान पर कोई जूं नहीं रिंगी और यह दूषित पानी इसी तरह भरा रहा इसी दूषित पानी से होकर सैकड़ो की तादाद में लोग अपना आवागमन करते हैं, वही ओर पास रह रहे लोग भी इस दूषित पानी के पास में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वही लोगों का यह भी कहना है,कि इस पानी से दुर्गंध के कारण कई गंभीर भयानक जैसी बीमारियां भी पनप रही है। लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है, अगर समय रहते सुनवाई हो जाती तो यह घटना नहीं होती। वहीं कुछ लोगों का कहना है, कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते काफी समय से अंडरग्राउंड की जा रही विद्युत सप्लाई के तार बॉक्स में से खुले पड़े हुए थे जिसके चलते यह हादसा हो गया।
गनीमत रहे राह चलते हुए लोग इसका शिकार नही हुए वरना ये जलभराव एक बड़े हादसे का रूप लेता।वही लोगो की मांग नगरपालिका से यही है लंबे समय से जलभराव को खत्म करवाकर रोड बनवाया जाए।आपको बताते चले इस जलभराव की वजह से एक सर्राफ लूट का शिकार भी बन चुका है कारण यही जलभराव था।अब देखना होगा इस मामले में कितना संज्ञान नगरपालिका लेती है या जैसा था वैसे ही हालात रहेगें घटना होने पर ही ये सब याद क्या जाएगा ये समय तय करेगा।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर