बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दंपती के साथ की दिन दहाडे लूटपाथ।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दंपती के साथ की दिन दहाडे लूटपाथ।

बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाडे दंपती के साथ लूटपाथ की। असलाह के बल पर बदमाश दंपती के जेवरात लूट ले गए। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट भी की। सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई। एसएसपी डॉक्‍टर ब्रजेश सिंह ने घटनास्‍थल का मुआयना कर जल्‍द खुलासे के निर्देश दिए।

शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सहोरा निवासी सरजन पुत्र मनोहर लाल अपनी पत्‍नी मीना को बरेली स्थित उसके मायके से बुलाकर ला रहा था। इसी दौरान रास्‍ते से ही बदमाश उसके पीछे लग गए। बदमाशों ने बिनावर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद और घटपुरी के बीच उनकी बाइक को ओवरटेक कर असलाह दिखाकर रुकवा लिया। इसके बाद मीना के गले में पडा मंगलसूत्र और हाथों से खंडवा उतार लिए। मीना ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए।

रिपोर्ट – शाज़ेब खान चीफ एडिटर