सिपाही को घर में बन्द कर दबंगों ने पीटा, 11 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही जारी।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

सिपाही को घर में बन्द कर दबंगों ने पीटा, 11 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही जारी।

बदायूँ – पूरा मामला उसहैत थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा किशनी गांव का है, जहाँ ज़मीन की पैमाइश करने के बाद नोटिस तामील कराने गए हैड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार और होमगार्ड के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी जिसमें सिपाही ब्रजेश कुमार बुरी तरह घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

बाइट सिपाही ब्रजेश कुमार।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा हे कि आरोपी अब्दुल व उसके परिवारजनों और सिपाही के बीच नोटिस तामीला को लेकर कहासुनी हो गयी जिसके बाद दबंगों ने सिपाही को घर मैं खेच लिया, और उसके साथ बुरी तरह मारपीट शुरु कर दी जिससे सिपाही के खुली व गम छोटे आयी है। वही होमगार्ड भी घायल है। घटना के बाद क्षेत्र मैं भरी पुलिस फ़ोर्स तैनात है। जिसमें पुलिस द्वारा कुल 11 लोगों को हिरासत मै लिया गया है, और आगे विधिक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।

बाइट क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह।

रिपोर्ट – शाजेब खान चीफ़ एडिटर