बदायूं-सहसवान के मोहल्ला मिर्जाटोला निवासी शराफत की 12 बर्षीय पुत्री घर से पत्ते लेने को बाजार अपने ही मोहल्ले की एक सहेली के साथ गई थी। वही सहेली को उसने रास्ते से यह कहकर वापस भेज दिया कि तुम जाओ हम थोड़ी देर में आ जाएंगे। उसके बाद लड़की जब घर नही पहुँची तो परिजनों ने इधर उधर ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग सका। उसके बाद सहसवान कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया एसएचओ सहसवान राजेन्द्र बहादुर सिंह ने देर न करते हुए रात में ही चार टीमें बनाकर नगर व देहात में तलाश शुरू कर दी आखिर लड़की गई कहा।
ज़िले में अपने कार्यो से अलग पहचान बनाने वाले एसएचओ राजेन्द्र बहादुर सिंह ने देर रात परिजनों को ये भरोसा दिलाया कि आपकी बेटी को सकुशल बरामद करेंगे। चूंकि सुबह को सीसीटीवी फुटेज देखकर ही आगे की कार्यवाही संभव है। सुबह होते ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खगालना शुरू कर दिए और एक घंटे में ही लड़की कैमरों में आ गई और उसको सीसीटीवी में एक महिला और एक व्यक्ति जो लड़की का हाथ पकड़े हुए था उसको ले जा रहा था।
पुलिस ने दोनों की शिनाख्त करके जरीफनगर थाना क्षेत्र से लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।
जिससे नगर में सहसवान एसएचओ राजेंद्र बहादुर ओर उनकी पूरी पुलिस टीम की प्रसंशा हो रही है ओर लोग कह रहे है, अगर पुलिस रात में इतनी एक्टिव नही होती तो लड़की इतनी जल्दी बरामद नही होती। वही एसएचओ सहसवान राजेंद्र बहादुर सिंह से बात की तो उनका कहना था लड़की सकुशल आ गई है लेकिन मामले की जांच की जा रही है आखिर ये लोग लड़की को लेकर क्यों गए और इसके पीछे पूरा मामला क्या है हमारे द्वारा सीडीआर निकलवाई है उसके आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी हमारे द्वारा रात ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर