ऊझानी में किन्नरों ने पकड़ा तमंचे सहित युवक पुलिस को सौपा किन्नरों का आरोप की आरोपी है सुपारी किलर

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-उझानी में किन्नरों ने एक युवक को मय तमन्चे कारतूस के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा साथ ही किन्नर ने युवक पर आरोप लगाया कि वह सुपारी किलर है। दो माह पूर्व भी बधाई एरिया के बंटबारे को लेकर हो चुकी है किन्नरों में लड़ाई।

जानकारी देते किन्नर

आज तमंचधारी लगातार रेकी कर रहा था। परंतु आज जब किन्नरों को इस व्यक्ति पर शक हुआ तो सभी किन्नरों ने घेरकर आरोपी को पकड़ लिया ओर आरोपी के पास से तमंचा ओर कारतूस बरामद हुए और आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब देखना होगा आखिर ये युवक किन्नरों की रेकी हत्या के लिए तो नही का रहा था?

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर