बदायूं-एक साथ पहुंचे पांच शवों को देखकर परिजन हुए गमजदा कई लोग गश खाकर गिर पड़े। जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद में हुए सड़क हादसे में जलकर मरे लोगों के शव घर पहुचने पर दो गांव में गम का माहौल। साले बहनोई सहित पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में कार में जलकर हुई थी दर्दनाक मौत।
विलाप करते परिजन
एक साथ पांच मौतों से परिजनों में गम का माहौल है। पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे शवों को देखने को लिए उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़।
बदायूं के सहसवान के गांव हमपुर चमरपुरा में साले बहनोई सहित पांच लोगों की कार में जलकर हुई थी दर्दनाक मौत। जनपद बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के चंदौस तिराहे के पास हुआ था दर्दनाक हादसा।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर