बदायूं –के कछला अटेना गंगा घाट सहित अन्य घाटों पर लाखों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी। आगरा बरेली राजस्थान सहित अन्य जगह से भी पहुंच रहे हैं श्रद्धालु। सुबह 4 बजे से कछला अटेना और अन्य गंगा घाट पर स्नान का क्रम हुआ है शुरू।
आस्था की डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु
श्रद्धालु बुधवार रात से गंगा तट पर डाले हुए डेरा। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस और पीएसी को किया गया तैनात। सूर्योदय की पहली किरण के साथ जय मां गंगा के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर