बदायूं-एक ही युबती नें 3 जातियों के बनबाए सर्टिफिकेट दातागंज तहसील से एसटी, एसएसी और ओबीसी के बनवाए प्रमाणपत्र शातिर युवती ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बनने के लिए एस.सी का सर्टिफिकेट बनवाकर किया था आवेदन परिजन और रिश्तेदार के साथ मिलकर रच रही थी धोखाधड़ी का जाल।
प्रमाण पत्र
पूर्व प्रेमी ने खोले कई राज! उसावां थाने में युवती प्रीति समेत उसके पिता, भाई समेत पांच पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कई सत्ताधारी नेताओ के संरक्षण से अब तक यह युवती कई लोगों पर फर्जी मुकदमा लिखा चुकी है।
सूत्रों के अनुसार प्रेमी प्रमोद कुमार ने उसावां पुलिस को दिए सभी सबूत, विकलांग सर्टिफिकेट भी बनवाने का आरोप? वहीं नेता मामला दबाने को पुलिस पर बना रहे दबाव। अगर निष्पक्ष तरीके से जांच हुई तो फंसेंगे कई तहसील अधिकारी। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव नरपत नगला की रहने वाली है एसटी वर्ग की प्रीति।
जब एसडीएम धर्मेंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि दो एससी एक ओबीसी का प्रमाण पत्र जारी हुआ है जो एक सन 2014 में जारी हुआ तो दूसरा 2017 में वही तीसरा प्रमाण पत्र 2021में जारी हुआ है।जांच कमेटी बनाई गई है ।नायब तहसीलदार को जांच सोपी गई है और 10 दिन का जांच समय दिया गया है।एक यादव और जाटव ओर खटीक का सर्टिफिकेट बनवाया गया बाकी जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर