कुत्ते के विवाद को लेकर हत्या करने वाला आरोपी शौर्य ठाकुर गिरफ्तार कल हुए रोड जाम का दिखाई दिया असर

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-दो दिन पहले हुई छात्र की हत्या का हत्यारोपी शौर्य ठाकुर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है इसकी जानकारी बदायूं के तेज़तर्रार ईमानदार एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने दी। आपको बताते चले दो दिन पूर्व छात्र कर्तव्य पटेल की हत्या उस वक़्त कर दी गई जब वे अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था तभी बाइक सवार शौर्य ठाकुर ने आकर नाजायज़ असलह से कर्तव्य पटेल पर हमला बोल दिया और गोली भी सटीक निशाने पर लगी और मौके पर ही छात्र की मृत्यु हो गई।

हत्यारोपी शौर्य ठाकुर के बारे में जानकारी देते एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह

लेकिन दो बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित सी हो रही थी।तभी कल पटेल समाज के लोगो ने पहले कैंडिल मार्च निकाला उसके बाद गिरफ्तारी न होने पर जाम लगा दिया। जैसे तैसे पुलिस ने पटेल समाज के लोगो को समझाया ओर जाम खुलवाया ओर चौबीस घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

पटेल समाज से किये वादे पर खरी उतरी बदायूं पुलिस चौबीस घंटे से पहले की आरोपी की गिरफ्तारी अब देखना होगा आखिर कुत्ते का ऐसा क्या विवाद था जो कहानी हत्या तक पहुँची फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है पूछताछ के बाद ही पता लगेगा आखिर हत्या की मुख्य वजह कुत्ता रहा या कोई और ये पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर