बदायूं-सहसवान खाद बीज विक्रेताओं में कृषि विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। कृषि विभाग के द्वारा दुकानदारों को प्रताड़ित करने का दुकानदार ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सहसवान को सौप है। सहसवान में खाद बीज के विक्रेताओं एकत्रित होकर एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कृषि विभाग द्वारा वेबजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
दुकानदारों ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को अवगत कराया है। दुकानदार मुकेश साहू यशवीर सिंह, इरफान, बबलू, नंदू, नवनीत, नसीर अहमद, विजय शर्मा, विवेकानंद, प्रमोद कुमार ,राजा मिश्रा, नीरज यादव, समीर सहित दर्जन दुकानदारों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है। उन्होंने अपनी समस्याओं जैसे टैगिंग रेट और ट्रांसपोर्ट चार्ज को लेकर नाराजगी व्यक्त की।
विक्रेताओं का कहना है कि कंपनियों द्वारा खाद और अन्य उत्पादों पर टैगिंग की जाती है, जिससे उन्हें परेशानी होती है। इसके अलावा, जिले में रेट पॉइंट न होने के कारण प्रति बोरी 30 रुपये अतिरिक्त ट्रक भाड़ा देना पड़ता है, जिससे ओवर रेटिंग की समस्या बनी रहती है। ज्ञापन में, विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी से बीज, खाद और कीटनाशक दवाओं की बिक्री से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई करता है, जबकि उनकी कोई गलती नहीं होती। इस मौके पर सेकड़ो की तादात में व्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर