बदायूं –सहसवान के ग्राम चमरपुरा से दिल्ली जा रहा था परिवार सुबह लगभग 5 बजे बुलंदशहर के जहांगीराबाद में कार में अचानक आग लगने से हुआ हादसा। मृतक जिला बदायूं के थाना सहसवान क्षेत्र के गांव हमुपुर चमनपुरा के रहने वाले थे ओर शादी में शामिल होकर वापस दिल्ली जा रहा था परिवार सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के कुछ लोग घटना स्थल की ओर रवाना हो गए वही घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
कार में लगी भीषण आग
आपको बताते चले कि मृतक परिवार में तनवीज़ पुत्र तनवीर, गुलनाज़ व मोमिना पुत्रीगण तनवीर व दामाद ज़ुबैर व उनका दो वर्षीय पुत्र जैनुल व निदा उर्फ जैबा सहसवान के ग्राम चमरपुरा व दामाद खेरपुर के रहने वाले थे आज ये सब सहसवान से मालवीय नगर दिल्ली जा रहे थे। तभी अचानक से कार पुलिया में टकराकर रोड से नीचे जा गिरी कार के गिरते ही उसमें तेज़ आग लग गई। राहगीरों ने किसी तरह एक महिला गुलनाज़ को बाहर निकाल लिया जिससे गुलनाज़ की जान बच गयी लेकिन वो गम्भीर रूप से घायल है।
कार के अंदर झुलसा हुआ परिवार
आग इतनी तेज थी कि किसी को भी कार से निकलने का मौका नही मिला और पाँचो लोग कार में ही ज़िंदा जल कर मौत के आगोश में समा गए। आनन फानन में फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू किया तब तक पाँचो लोग बहुत बुरी तरह से जल कर मर चुके थे। इतने दर्दनाक हादसे ने लोगो को झकझोर कर रख दिया है। किसको पता था कि एक हसता खेलता परिवार चन्द घंटों में कुछ इस तरह खत्म हो जाएगा। मृतक तनवीज़ की शादी अभी 6 माह पूर्व हुई थी हादसे में तनवीज़ ओर उनकी पत्नी बहन बहनोई ओर दो वर्षीय मासूम भांजे की दर्दनाक मौत ने परिवार व गाँव को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर