ब्रकिंग बरेली – बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में कबूलपुरा निवासी धर्मेंद्र का पटेल चौक पर एक होटल है। आरोप हे कि विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर कुछ लोगों के साथ बृहस्पतिवार रात होटल में घुस आया। वहां पर मौजूद लोगों की आईडी चेक करने लगा, साथ ही मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तथा इसके बाद कमरों में जाकर वहां पर रुकी युवतियों को हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगा। साथ ही आरोप लगाया गया हे कि वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए एक युवक द्वारा होटल स्वामी से रंगदारी मांगी गयी हे ।
विडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज कि FIR – इस प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ओर वायरल वीडियो देखने के बाद ही पुलिस ने होटल स्वामी की तहरीर पर विशाल ठाकुर, करन पटेल, तेजेंद्र कुमार, बबलू को नामजद करते हुए 3 से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही अमित पिप्पल, विशाल ठाकुर व करन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे बाकी आरोपियों की तलाश कर आगे कि कार्यवाही कि जा रही हे । बताया जाता हे कि लगभग एक माह पहले भी विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर कुछ युवाओं के साथ मिलकर सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मकान में घुस गया था । यहां पर भी काफी हंगामा हुआ था, क्योकि यहां भी कुछ प्रेमी युगल मिले थे । बताया जाता हे कि उपरोक्त विशाल मकान में घुसने से एक दिन पहले भी एक होटल में पहुंचा था और वहां इसी प्रकार से तलाशी ली थी। जिसमे कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो सकी थी, जिस कारण आरोपियों के होसले बुलंद होते जा रहे है । जिससे इस प्रकार कि घटनाए लगातार होने से होटल मे ठहरने वाले लोगो कि प्राइवेसी को खतरा बना हुआ हे। जिसके कारण भविष्य मे ऐसी अवेध चेकिंग के दोरान लिए गए फोटो विडियो वायरल करने कि धमकी देकर ब्लैक-मेलिंग व योन शोषण सहित मोटी रंगदारी वसूलने के खतरे को भी नहीं नकारा जा सकता, जिससे बरेली पुलिस प्रशासन को भारी फजीहत उठानी पड़ सकती हे ।
आजीवन कारावास का सजायाफ्ता हे आरोपी विशाल – सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू महासंघ का जिलाध्यक्ष विशाल ठाकुर को दुष्कर्म और लूट के मामले में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है, जिसमे वह हाईकोर्ट से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। ओर अब इस प्रकार की अवेध चेकिंग को होटलो ओर मकानो मे अंजाम देकर अपना भोकाल बना रहा हे ।