पत्नी के धोखा देने के बाद पत्नी वियोग में युवक की मौत मां ने कहा पत्नी के जाने के बाद ससुरालीजन देते थे धमकी

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-शादी के महज़ कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष को खाने में नशा देकर रात में ही प्रेमी संग नकदी और ज़ेवरात लेकर फरार हुई पत्नी। बदायूँ में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां शादी के 18 वें दिन पत्नी घरवालों को नशा देकर नकदी और ज़ेवरात लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

मृतक की माँ

इधर पति को जब घटना का पता चला तो पति सदमे में चला गया।उसने एक सप्ताह तक न कुछ खाया ओर न ही सोया यहां तक की पानी तक नहीं पिया और न ही अपने घर में कदम रखा और सातवें दिन उसकी मौत हो गई, परिजनों का आरोप है कि एक तरफ उसे पत्नी जाने का ग़म था तो दूसरी तरफ उसके ससुराल के लोग उसे धमकाते थे जिससे वह सदमे में चला गया और उसने सब कुछ त्याग दिया और अंततः उसकी मौत हो गई। परिजन पुलिस के पास कई बार गए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, आरोप है कि थाने पर तैनात एसएसआई ने उन्हें उल्टा भगा दिया। फिलहाल मृतक की मां ने शासन से बेटे के न्याय की गुहार लगाई है।

मोत के बाद घर एकत्र महिलाएं

मामला बदायूं के दातागंज क्षेत्र के कस्बे का है, जहां रमेश की शादी 22 अप्रैल 2025 को बदायूं के ही अलापुर थाना क्षेत्र के ढका दियोरारा गांव से हिमांशी उर्फ मानसी नामक लड़की से हुई थी, परिजनों के मुताबिक शादी के बाद सब ठीक चलता रहा हालांकि रमेश की पत्नी उस दौरान फोन पर घंटो बात करती रहती थी, रमेश के विरोध करने पर वह मायके पक्ष से बात करने का बहाना बना देती थी। कुछ दिन बाद रमेश मजदूरी करने पंजाब चला गया, इस दौरान हिमांशी ने अपने प्रेमी को घर पर कई बार बुलाया और शादी के महज़ 18 वें दिन 10 जून को घरवालों को नशा देकर हिमांशी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। रमेश को जब पता चला तब अगले दिन वह घर आया और कोतवाली दातागंज में प्रार्थना पत्र दिया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उसकी अनसुनी कर दी।

शादी की वायरल वीडियो

इस दौरान रमेश के ससुरालीजन रमेश को इसका जिम्मेदार मानते रहे और उल्टा रमेश को फंसाने की धमकी देते रहे। परिजनों के मुताबिक़ ससुरालियों की धमकी और पत्नी के प्रेम के वियोग से परेशान रमेश ने एक सप्ताह तक न कुछ खाया न पिया और सोया तक भी नहीं।उसकी पागलों जैसी हालत हो गई थी और उसकी सातवें दिन मौत हो गई। परिजन रो रो कर कह रहे थे, कि समय रहते यदि पुलिस कार्यवाही करती या रमेश की पत्नी को तलाश कर लाती तो शायद रमेश की ये हालत न होती और वह बच जाता। रमेश के पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। रमेश की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर