सहसबान – भांजे ने अपने मामा पर आरोप लगाया है, कि उसके मामा उसको वसीयत में मिली सम्पत्ति पर अवैध कब्जा करना चाह रहे हैं। तथा मुझे व मेरी बहन को गाली-गलौज कर घर से बाहर निकलने की धमकी दे रहे हैं। तथा उनकी बात न मानने पर या कही शिकायत करने पर षणयंत्र के तहत 76 व गौकशी के झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दे रहे है।
यहां हम बता दें आमिर हुसैन पुत्र इशरत हुसैन निवासी मोहल्ला हरनातकिया थाना सहसवान का आरोप है, कि उसकी खाला आसमा पुत्री लताफत ने उसे गोद ले लिया था। तथा उन्होंने ही उसे पाल पोस कर बड़ा किया, जब खाल का अंतिम समय आया तब आमिर ने ही उसकी खाला की बीमारी व अन्य सअभी प्रकार से सेवा की ओर जब खाल आसमा को लगा कि में अब ज़्यादा दिल जीवित नही रहूंगी टैब उन्होंने अपने नाम की सारी चल आंचल संपत्ति गॉड लिए हुए भांजे आमिर के नाम करते हुए उसकी वसीयत करा दी। ताकि बाद उनकी मृत्यु के किसी भी प्रकार का कोई बाद विवाद उत्पन्न न हो तब से आज तक आमिर व उसकी बहन निशा का खाला की संपत्ति पर कब्ज़ा है तथा वह संपत्ति पर वर्षों से निवास व फसल करते हुए आ रहे हैं।
आमिर का आरोप है कि मेरा सगा मामा शाहिद, सादिक, सदाकत हाफिज व उनकी पत्नी गुड़ियां व सीमा पत्नी शाहिद यह लोग जबरन उस सम्पत्ति पर कब्जा करना चाह रहे हैं। और मेरे व मेरी बाहन के साथ आएं दिन गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर की थी उसका आरोप हैं कि उसकी शिकायत का कोई निस्तारण नहीं किया गया।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर