सम्भल – सम्भल की जमा मस्जिद सर्वेक्षण के दोरान हिंसा भड़क गयी जिसमे तीन लोगों की मौत हुई हे, वहीं परिजनों ने आरोप लगाया हे कि पुलिस की गोली लगने से मौत हुई हे ? दूसरी ओर कमिश्नर ने कहा हे कि छतों से फायरिंग हुई हे, ओर 4 ट्रॉली पत्थर निकले हें ।
मुरादाबाद के डिवीज़नल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा है कि 11 बजे सर्वे ख़त्म करके जब टीम निकली तो तीन तरफ़ से समूह ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने बलप्रयोग किया ताकि सर्वे टीम को सुरक्षित निकाला जा सके । उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन तरफ़ से ग्रुप आमने-सामने थे और इसी बीच गोलियां चलीं जिसमें पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी हे, SDM का पैर फ़्रैक्चर हुआ है और 15-20 पुलिस के जवान घायल हुए हैं । साथ ही उन्होने तीन मोतों कि पुष्टि करते हुए बताया कि इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनके नाम नौमान, नईम ओर बिलाल हैं । इन तीनों शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है तथा स्थिति फ़िलहाल काबू में है । वही विडियो मे देखा जा सकता हे कि पुलिस अधीक्षक क्र्ष्ण विशनोई द्वारा जनता से एक अच्छी अपील कि जा रही हे कि आप नेताओ के चक्कर में अपना भविष्य बर्बाद मत करो ।
रविवार के घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली सम्भल क्षेत्र में कोर्ट के आदेश पर सम्भल की जमा मस्जिद मे सर्वे कराया जा रहा था ओर सर्वे शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा था इसी बीच कई गलियों से निकल कर लोग आ गए और अचानक पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया । उन्होंने बताया कि इस घटना में दो महिलाओं समेत 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है, और ये निश्चित रूप से उकसावे की कार्रवाई है इसमें नई उम्र के लड़के और महिलाएं शामिल थीं । जिन लोगों ने भीड़ को उकसाया है उनकी सीसीटीवी के माध्यम से पहचान की जाएगी और सख़्त से सख़्त क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी शासन प्रशासन ऐसी कार्रवाई करेगा कि ये लोग याद रखेंगे ।
यूपी डीजीपी ने इस प्रकरण में क्या कहा – उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने समाचार एजेंसी ANI को दी गयी बाइट मे बताया कि, “कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाज़ी की है, CCTV के माध्यम से पुलिस पत्थरबाज़ी करने वालों की पहचान कर उनके उपर उचित कार्रवाई करेगी। पुलिस और अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं तथा हालात अब काबू में हैं ।