बदायूं-दो दिन पहले छात्र की उस वक़्त हत्या कर दी जाती है जब वे अपने दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से निकला था।लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है जिसकी वजह से पुलिस पर कुर्मी समाज के लोग तमाम आरोप लगा रहे है।साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। कुर्मी समाज के लोगो ने गिरफ्तारी न होने पर रोड जाम कर दिया। जिसका मुख्य कारण है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नही है।
आक्रोशित भीड़ जाम लगाए हुए
पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पवन वेंकट हाल के पास क़ा है सुबह करीब 5 बजे बदरपुर गांव के रहने वाले कर्तव्य पटेल अपनें साथियों के साथ टहलने निकला था उसी समय पवन वेंकट हाल के पास रहने वाले शौर्य ठाकुर औऱ कर्तव्य पटेल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया इसी बीच शौर्य ठाकुर नें नाजायज असलहे से तीन राउंड फायर किये जिसमें से एक गोली कर्तव्य पटेल को लग गयी तथा उसके अन्य दो साथी बाल बाल बच गये तुरंत उसके दोस्त कर्तव्य को जिला अस्पताल लेकर गये जहाँ डाक्टर नें उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
कैंडिल मार्च निकालते कुर्मी समाज के लोग
इसी को लेकर आज कुर्मी समाज के लोगो ने रोड जाम कर दिया।मोके पर पहुँची पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास का रही है लेकिन कुर्मी समाज के लोगो की मांग आरोपी को गिरफ्तार करो उसके बाद जाम खोला जाएगा। वही पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की जा रही इससे पूर्व गिरफ्तारी को लेकर भारी भीड़ के साथ कैंडिल मार्च भी निकाला गया। वही आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रेस वार्ता में जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।
अखिलेश यादव प्रेस वार्ता करते हुए
अब देखना होगा पुलिस आरोपी को कब तक पकड़ पाएगी ये तो समय तय करेगा फिलहाल कुर्मी समाज के लोग बहुत आकर्षित है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर