कुवरगांव में सेल्समैन मर्डर केस सुलझा 24 घंटे में तीन शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार ।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

कुवरगांव में सेल्समैन मर्डर केस सुलझा 24 घंटे में तीन शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार ।


सेल्समैन मर्डर केस सुलझा 24 घंटे में तीन शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार बदायूँ के थाना कुवरगांव में पुलिस की बड़ी कामयाबी 13 मई को हुई थी शराब ठेके के सेल्समैन की हत्या, हत्या के तीनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी हुआ घायल आरोपियों के पास से 03 तमंचे, 03 जिंदा कारतूस और KTM बाइक बरामद घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मुखबिर तंत्र से मिली बड़ी सफलता थाना कुवरगांव पुलिस और SOG व सर्विलांस टीम ने दिखाई सक्रियता। नगर में पुलिस प्रशासन कि जमकर तारीफ।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर