बदायूं-आज 1500सो वा ईद मिलादुन्नबी मनाया गया जिसमें आज पिछली साल से ज्यादा जनसैलाब देखने को मिला और सरकार की आमद मरहबा से गूंज ऊठा सहसवान वही दिल्ली से आये सोशल मीडिया स्टार इरफान तुर्किश ने भी जुलूस में भाग लिया।
आपको बताते चले ईद-ए-मिलाद-उन-नबी दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा विशेष रूप से मनाया जाने वाला एक पर्व है। यह पर्व हर साल इस्लामी चंद्र कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। यह दिन इसलिए खास है क्योंकि इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार कुछ लोग इसे एक खुशी के मौके की तरह मनाते हैं तो वहीं कुछ लोग इसे एक शोक के दिन में भी मनाते हैं।
बदायूं जुलूसे मोहम्मदी में शामिल हुए पूर्व मंत्री आबिद रज़ा
इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार पैगंबर मोहम्मद का जन्म मक्का में हुआ था। माना जाता है कि हजरत मोहम्मद का जन्म उन्हें समाज में फैल रहे अंधकार को दूर करने व बुराइयों को खत्म करने के लिए हुआ था। माना जाता है कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म लगभग 570 ईस्वी में मक्का में हुआ था। उनका जन्म रबी-उल-अव्वल महीने की 12 तारीख पर मिलादुन्नबी के दिन हुआ था।
वही कुछ आज सहसवान में देखने को मिला पिछली साल के हिसाब से इस बार लोगो मे एक अलग जोश देखने को मिला और सुकून शांति के साथ जुलूसे मोहम्मदी का समापन किया।आपको ये भी बताते चले जुलूस मदरसा गुलामाने रसूल से शुरू हुआ और मोहल्ला चहशीरी से होते हुए चौधरी मोहल्ला काजी मोहल्ला पठानटोला नसरुल्लागंज नवादा होते हुए शहवाजपुर चौक बाजार में जाकर समाप्त हुआ।
सोशल मीडिया स्टार इरफान तुर्किश ओर डीएसपी कर्मवीर सिंह
वही एसएचओ सहसवान राजेन्द्र बहादुर सिंह एसएचओ क्राइम हरवीर सिंह और पूरी कोतवाली पुलिस टीम ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए और जुलूस का शांति पूर्वक समापन कराया। इस मौके पर जुलूस में शामिल नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मिया सपा नेता ग्यासुद्दीन उर्फ गुड्डू सपा नेता शाहिद अली खान जमालुद्दीन समीर अंसारी निराले बरकाती इमरान खान सुहैल कुरेशी खालिद खान अकरम लाला रिहान केसर आदिल सैफी सहित हजारों की तादात में लोगो ने जुलूस में भाग लिया।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर