बदायूं – में सिपाही के शव को स्ट्रेचर पर दी गई सलामी, एसएसपी ने दारोगा और हेड कांस्टेबल को किया सस्पेंड, यहाँ हम आपको बता दें कि एक सिपाही के शव को स्ट्रेचर पर ही सलामी देने के मामले में दारोगा और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया वहीं एसएसपी ने इसकी जांच एसपी सिटी को सौंप दी हैं, बताया जा रहा हैं कि 3 दिन पहले एक सिपाही की लंबी बीमारी की वजह से जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी, दस मई को उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर शव को स्ट्रेचर पर रखकर सलामी दी गई थी इसके लिए न तो किसी तख्त का इंतजाम कराया गया और न ही वहां बेंच मंगवाई गई जब इसको लेकर तमाम शिकायतें हुईं थी तब एसएसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर