बिग ब्रेकिंग संभल – संभल मे भाजपा नेता हत्यारोपी के अवैध निर्माण जमींदोज।

लिखित समाचार ताज़ा ख़बर वायरल


बिग ब्रेकिंग संभल – संभल मे भाजपा नेता हत्यारोपी के अवैध निर्माण जमींदोज, भाजपा नेता गुलफान सिंह हत्याकांड मामले मे सभी आरोपी सलाखों के पीछे जा चुके हैं, मुख्य आरोपी धर्मवीर ने बुर्खा पहनकर वदायूं कोर्ट मे बीते दिन सरेंडर किया है, अब सरेंडर होने के बाद पुलिस आरोपियों के अवैध निर्माण लगातार ध्वस्त कर रही है व्लाक प्रमुख रवि व पिता महेश प्रधान को भाजपा नेता की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता बताया था, साजिश कर्ता के गांव मैढोली मे तालाब पर अतिक्रमण व एक गांव मे अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है व्लाक प्रमुख व प्रधान पिता पर सलाखो के पीछे जाने के बाद जमीन कब्जाने के छः केस दर्ज किये गये हैं कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव मे पुलिस ने बुल्डोजर से अवैध निर्माण को जमींदोज किया है।

रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर