बदायूं। नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद शमसी मामले मे सुनवाई आज हुई बेहस पूरी न हो पाने के कारण बदायूं जामा मस्जिद मामले अब अगली सुनवाई तीन दिसंबर को होगी।
मुस्लिम पक्ष को बहस के लिए बुलाया गया, हिन्दू पक्ष के वकील करेंगे बहस स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट मे चल रही है सुनवाई हिन्दू नेता मुकेश पटेल ने किया था जामा मस्जिद मे महादेव मंदिर होने का दावा, आज अदालत ने मुस्लिम पक्ष से पहले सरकारी वकील की जिरह को सुना उसके पश्चात मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने बहस की लेकिन बहस पूरी न हो सकी इसीलिए माननीय न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष को पूरा सुनने के लिए अगली सुनवाई के लिए तीन दिसंबर नियुक्त की है। कोर्ट परिसर मे सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम आने जाने वालो की हो रही है सघन तलाशी।
रिपोर्ट – शाज़ेब खान