सिपाही ने दिखाई गुंडई हुआ वीडियो वायरल ? एसएसपी ने कर दिया निलम्बित सीओ करेंगे जांच।
बिजनौर – खुलेआम दुकानदार को दंबगई से धमकाते हुए बिजनौर पुलिस के सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें थाना कोतवाली देहात में तैनात सिपाही सनी मलिक एक दुकानदार को गलिया देते हुए दिखाई दे रहा है साथ ही वो कहता है। यहीं छेद कर दूंगा? मतलब साफ है कि यहीं गोली मार दूंगा? आखिर ये यूपी पुलिस का सिपाही है या कोई गुंडा मवाली जो खाकी पर दाग लगा रहा है। घटना का वीडियो तेज़ी से वायरल होने के बाद सिपाही सनी मालिक के खिलाफ़ एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही को निलम्बित कर दिया है। ओर जांच सीओ नगीना को सोपी है।
वायरल वीडियो
रिपोर्ट -शाजेब खान चीफ एडिटर