सहसबान – क्षेत्र के गांव बड़ेरिया के ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर राशन दुकान के प्रस्ताव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि राजनैतिक दबाव के चलते प्रस्ताव में धांधली कराई गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के राशन कोटेदार पंचम की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद दुकान रिक्त चल रही थी।
मंगलवार को गांव में राशन कोटे का प्रस्ताव होना था। राशन दुकान के लिए पहले अनुसूचित जाति के आवेदन मांगे गए। बाद में सचिव ने बिना वोटों की गिनती के ही राशन कोटे का प्रस्ताव पिछड़ी जाति में ग्राम प्रधान की रिश्तेदार के नाम कर दिया। जबकि यह दुकान अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि गड़बड़ी के दौरान पुलिस ने भी उन लोगों को हड़काना शुरू कर दिया। इसके बाद ग्रामीण तहसील पहुंचे और एसडीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की। शिकायती पत्र पर गेंदन, उपेन्द्र, अनार सिंह, रुस्तम, पंचम, बच्चन, मंजर, सोनपाल, रिंकू, सुरेश, प्रेमपाल, ब्रजेश, कुसुमा, सत्यपाल, तनवीर, वीरेश, सेठपाल आदि के हस्ताक्षर हैं। एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
रिपोर्ट – डाo राशिद अली खान सहसवान