ब्रेकिंग बदायूं – बदायूं पुलिस नें ट्रक लूट कांड के एक औऱ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जैल। पुलिस नें उसके पास से 15 लाख रुपया कैश औऱ एक बलेनो कार को बरामद किया है। जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में हुई थी ट्रक डाइवर को बेहोश कर लूट की घटना। रिफाइंड आयल से भरे ट्रक को ट्रक ड्राइवर नें अपनें साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अन्य आरोपी पहले ही जैल जा चुके है।
बाइट – एसपी दैहात केके सरोज
रिपोर्ट – शाजेब खान चीफ एडिटर