बदायूं में आतिशबाजी बनाने के दौरान जबरदस्त धमाका, विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत।
बदायूं – जिले में आतिशबाजी बनाने के दौरान जबरदस्त धमाका हुआ विस्फोट में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये धमाके से दो मंजिला मकान धराशाई हो गया औऱ अन्य पड़ोस के मकानों में भी दरारें आ गयी मौके पर पहुँचे जिला प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कराया है। वहीं डीएम व एसएसपी नें घटना स्थल क़ा जायजा लिया है।
मामला दातागंज तहसील के नगरिया चिकन गांव क़ा है यहाँ क़ा रहने वाला मनोज आतिशबाजी बनाने क़ा काम करता था, उसकी पड़ोस के हज़रत पूर में आतिशबाजी की दुकान है जिसको लेकर वह आतिशबाजी तैयार कर रहा था। उसे यह आतिशबाजी तैयार कर आज एक शादी समारोह में सप्लाई करना था, इसी दौरान अचानक आतिशबाजी में आग लग गयी औऱ फिर जोरदार धमाके से दो मंजिला मकान ढह गया।
जिसमें परिवार के लोग दब गये मलबे में दबने से मनोज औऱ उसके भाई राहुल की मौत हो गयी जबकि दो बच्चे घायल हो गये उन्हें उपचार के लिये भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुँचे डीएम निधि श्रीवास्तव औऱ एसएसपी ब्रजेश कुमार नें घटना स्थल का निरीक्षण किया है उन्होने बताया कि घर में विस्फोट सामग्री रखी हुई थी जिसमें अचानक विस्फोट हुआ है जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है औऱ दो बच्चे घायल हुये हैं।
बाइट – डीएम निधि श्रीवास्तव
बाइट- एसएसपी ब्रजेश कुमार सिंह
रिपोर्ट – शाज़ेब खान चीफ एडिटर