बदायूं – हम आपको बताते चलें कि पूरा मामला बदायूँ जिले के बिसौली थाना क्षेत्र का है बदायूं नगर के रहने वाले एक युवक ने बिसौली नगर के रहने वाले फाजिल पुत्र वाहिद सैफी पर विदेश में नोकरी दिलाने के नाम पर 84 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया। और बताया कि उस ब्यक्ति ने फर्जी बीज़ा बना कर दे दिया। पीडित ने बताया कि जव वह वीजा लेकर दिल्ली पहुंचा तो वह वीजा जॉच में फर्जी पाया गया।
पीड़ित ने जब इसकी शिकायत आरोपी युवक फाजिल से की तो आरोपी द्वारा पीडित को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी हे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर सम्पूर्ण समाधान दिवस बिसौली में देकर कार्यवाही की माग की है। वहीं अधिकारियों ने आरोपी फाजिल के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और पुलिस ने जॉच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – शाजेब ख़ान चीफ़ एडिटर