संभल पुलिस ने किया BJP नेता की हत्या का सनसनी खेज खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

संभल पुलिस ने किया BJP नेता की हत्या का सनसनी खेज खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार।

संभल के जुनावाई थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले हुए भाजपा नेता की हत्या का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा,पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर जहरीला इंजेक्शन लगाकर की गई थी भाजपा नेता की हत्या, भाजपा नेता के छह हत्यारे चढ़े पुलिस के हत्थे पुलिस ने गिरफ्तार कर किया पर्दाफाश।


भाजपा नेता के हत्यारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल षड्यंत्र के तहत रची थी हत्या की साजिश,

वाइट केके बिश्नोई पुलिस अधीक्षक संभल

संभल के थाना जूनाबाई क्षेत्र के दवथरा गांव में चुनावी रंजिश के चलते BJP नेता गुलफाम यादव की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनी खेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । संभल के पुलिस अधीक्षक के के बिश्नोई ने बताया कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। पांच युवक महेश यादव ग्राम प्रधान मेढ़ौली ब्लॉक प्रमुख जुनवाई रवि यादव मुकेश यादव विकास रामनिवास उर्फ नारद सुधीर उर्फ़ पप्पू ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और BJP नेता गुलफाम यादव को जहरीला इंजेक्शन देकर मौके से फरार हो गए। जब पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चुनावी रंजिश के साथ-साथ पुरानी दुश्मनी भी इस हत्या का कारण बनी। पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में 15 दिन लगे। कई टीमों को जांच में लगाया गया, जिसके बाद पुलिस को अहम सुराग मिले और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि साजिश में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान हो सके।

रिपोर्ट – शाज़ेब खान चीफ़ एडिटर