बदायूं – ज़िले मै बीजेपी के कद्दावर नेताओं को बहुत समय से जिसका इंतज़ार था आज वो घड़ी आ ही गई और एक बार फिर से पार्टी हाईकमान ने राजीव कुमार गुप्ता पर भरोसा जताते हुए तीसरी बार बदायूं ज़िले का जिलाध्यक्ष बनाया।
आपको बताते चले पिछले एक माह से इस पल का उन सभी लोगो को इंतज़ार था जिनके द्वारा आवेदन किये गए थे लेकिन लंबे समय के बाद आज पार्टी ने इंतेज़ार की घड़ियां समाप्त करते हुए लगातार तीसरी बार राजीव कुमार गुप्ता पर भरोसा जताया है। और उन्हें फिर से बदायूं जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान बदायूं चुनाव प्रभारी सुरेश सिंह राणा ने मीडिया से प्रेस वार्ता की ओर वार्ता करते हुए बदायूं के जिलाध्यक्ष को बधाई भी दी। इस दौरान दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया एवं समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शाज़ेब खान चीफ एडिटर बरेली जागरण