सहसवान – बीते दिनों हमने एक खबर को प्र्मुखता से लिखा था जिसका सीधा असर ये हुआ कि पुलिस हरकत मै आई ओर एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर किया 6 आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा पंजीक्र्त।
यहाँ हम आपको बताते चले कि 13/03/2025 को कुछ लोगों द्वारा ग्राम टोंटपुर करसरी मै एक पीपल के पेड़ को अवेध रूप से काट लिया था। जिसके बाद ग्राम वासियों ने कोतवाली सहसवान मै तैनात कान्स्टेबल हरेन्द्र कसाना पर आरोप लगाए थे। जिसके बाद खबर वायरल होने पर अब उसी प्रकरण मै कोतवाली सहसवान मै तैनात तेजतर्रार इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह ने तत्काल प्रभाव से देर न करते हुए 5 कुंटल लकड़ी बरामद कर एक ट्रेक्टर ट्राली सहित 1.श्री क्र्ष्ण पुत्र भूदेव निवासी ग्राम टोटपुर करसरी, 2.बच्चन पुत्र वाजिद अली, 3.सद्दाम पुत्र मजिद निवासीगण ग्राम बसोलिया, 4.अदनान पुत्र कफील, 5.आमिर पुत्र मशरुफ़ निवासिगन मोहल्ला हरना तकिया, 6.दनिश पुत्र मुकद्दिस निवासी मोहल्ला मिरधा टोला समस्त थाना सहसवान जनपद बदायूँ आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा पंजीक्र्त कर जाँच शुरू कर दी है। जिस पर ग्राम वासियो द्वारा इंस्पेक्टर सहसवान राज बहादुर सिंह व दारोगा रजनीश कुमार की जमकर प्रशंसा की जा रही है। वही दूसरी ओर लकड़ी तस्करो व जंगल माफियाओ मे भय व्याप्त है।
