अपहरण हुई किशोरी को बरामद करने वाले दरोगा ने थाने में बनाया हवस का शिकार ? जज के सामने दिए किशोरी ने ब्यान।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं-बदायूं में खाकी दागदार हुई है जिले में दरोगा नें एक अपहरण हुई किशोरी को बरामद किया उसके बाद रेप की वारदात को अंजाम दिया पीडित किशोरी नें जज के सामने अपनें बयान में पूरी आप बीती बताई है मामले में पुलिस नें जांच शुरू कर दी है पिछले दिनों पहले किशोरी के अपहरण की वारदात हुई थी किशोरी को थाना पुलिस ने तमिलनाडु से बरामद किया था।

पीड़ित किशोरी

मामला कादरचौक थाना क्षेत्र क़ा है, कि एक किशोरी को मुज्जकिर नाम का युवक 9 जून को अपहरण करके अपने साथ ले गया था इसके बाद परिजनों ने थाने में मुज्जकिर और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू की घटना के बाद परिजनों के साथ हिंदू संगठनों ने भी थाने पर प्रदर्शन किया था।

पीड़िता की माँ

जिस पर पुलिस ने जल्द किशोरी को बरामद करने की बात कही थी किशोरी की लोकेशन तमिलनाडु में मिली जिसकी बरामदगी के लिए थाने का दरोगा तमिलनाडु गया और किशोरी को बरामद करके लाया थाने लाने के बाद किशोरी को दरोगा ने अपने कमरे में रखा और डरा धमका कर उसके साथ यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया? वहीं आरोपी मुज्जकिर को पुलिस ने जेल भेज दिया है बरामदगी के बाद जब किशोरी को बयानों के लिए ले जाया गया तो उसने जज साहब को बताया कि तमिलनाडु में तो उसके साथ कुछ नहीं हुआ लेकिन दरोगा जी ने थाने में लाने के बाद अपने कमरे पर यौन शोषण की घटना को अंजाम दिया।


एसपी डॉ के के सरोज
बाल कल्याण समिति द्वारा किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद उसने सारी जानकारी अपने परिजनों को दी। बताया जाता है कि आरोपी दरोगा का अन्य जनपद में ट्रांसफर हो गया है। अब देखना होगा इस मामले की जाँच के बाद क्या तथ्य सामने आते है फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर