बदायूं – बताते चले एक गांव के किनारे एक पीपल का पेड़ था जहां ग्रामीण पूजा पाठ करते थे, आज उस पेड़ को कुछ लकड़ी माफिया काट रहे थे इसी को लेकर ग्रामीण वहां पहुंच गए और ग्रामीणों ने लकड़ी काटने वाले युवकों को और लकड़ी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना 112 को दी जहां सूचना मिलने पर हल्के पर तैनात सिपाही अंकित राणा भी पहुंच गया, और कहने लगा कि मैं इस लकड़ी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले जा रहा हूं। ग्रामीण इस बात पर सहमत हो गए और वहां से अंकित राणा लकड़ी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर थाने की ओर ले आया। जिसकी ग्रामीणों ने वीडियो भी बना ली है। जब ग्रामीण थाने पहुंचे, तो सिपाही अंकित राणा बोला कि ड्राइवर लकड़ी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को लेकर भाग गया और मुझे भी ट्रैक्टर से धक्का मार कर गिरा गया।
वहीँ ग्रामीणों का कहना है कि सिपाही ने आर्थिक साठ गांठकर कर लकड़ी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली को भगा दिया ग्रामीणों ने सीओ सहसवान को लिखित प्रार्थना पत्र देकर लकड़ी काटने वाले ठेकेदार और ट्रैक्टर ट्राली और सिपाही अंकित राणा पर कार्यवाही करने की मांग की है। यहाँ हम आपको बताते चले कि सहसवान थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं ओर खनन माफियाओं का पर्याप्त आंतक बना हुआ है, जिसकी एक मुख्य वजह पुलिस की मिलीभगत भी हो सकती है ? जिसकी वजह से इस पर अंकुश लग पाना मुश्किल ही होगा। फिलहाल जिले के तेज़तर्रार कप्तान साहब इस मामले को कितनी गंभीरता से लेंगे ये तो समय ही तय करेगा फिलहाल आरोपी सिपाही ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुटा हुआ है, जिसके चलते वह क्षेत्र मै बना रहे और जंगल माफियाओं के साथ मिलकर मोटी कमाई कर सके।