बदायूं-मोटरसाइकिल और कार से चारो ओर घूमकर निगरानी कर रहे खनन माफिया भय का माहौल? पिछले तीन दिनों से रात में लगातार जेसीबी द्वारा हो रहा अवैध खनन जेसीबी और डंपर द्वारा अवैध खनन करते वीडियो भी आया सामने पुलिस और खनन विभाग सोया चैन की नींद सरकार को हो रहा लाखों के राजस्व का नुकसान पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन किए जाने की बात आ रही सामने क्षेत्र में बनी चर्चा।
जेसीबी द्वारा होता हुआ खनन
पीला रेत भरकर उघैती से इस्लामनगर की ओर जा रहे डंपर सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएं तो खुल सकती है पोल जिला खनन अधिकारी छुट्टी पर, खनन माफियाओं की कट रही चांदी दिन में भी नहीं थम रहा डंपरों से अवैध खनन का कारोबार एक और वीडियो आया सामने।
रेत से भरे डंपर
थाने से महज 200 मीटर दूर होकर गुजर रहे डंपर ओवरलोड मिट्टी लेकर जा रहे डंपरों से सड़क हो रही खस्ता हाल उघैती थाना क्षेत्र के गांव बुद्धनगर के खेतिहर इलाके में हो रहा अवैध खनन।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर