संघटक राजकीय महाविद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर कार्यक्रम का आयोजन, कम उम्र में विवाह से होता है स्वास्थ्य खराब।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

सहसवान – संघटक राजकीय महाविद्यालय में महिला एव बाल विकास मंत्रालय द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम समस्त स्टाफ ने शपथ ली कि हम लोग बाल विवाह को रोकने के लिए आस पड़ोस के लोगों को जागरूक करेंगे प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने बाल विवाह के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान केवल हमारी बोली में ही नहीं रहे बल्कि उसे जीवन में भी उतारने का प्रयास करें। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा कि आज नहीं मुंशी प्रेमचंद ने भी इस पर अपने उपन्यास व कहानियों द्वारा बाल विवाह रोकने के प्रयास किए थे तो क्यों न हम उनके साहित्य को इस पुनीत कार्य में साथ ले लें। डॉ सौरभ नागर, डॉ सूर्य प्रताप गौतम ने बाल विवाह को रोकने को लेकर अपने विचारों का मंथन सबके समक्ष रखा। डॉ रजनी गुप्ता ने कहा कि कम उम्र में विवाह होने पर महिला का स्वास्थ्य तो गिरता ही है। साथ ही देश का विकास भी रुकता है।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ ब्रह्मस्वरूप, डॉ टेकचंद, डॉ नवीन, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ सौरभ नागर, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ नीति सक्सेना आदि ने भी बाल विवाह उन्मूलन विषय पर वार्ता करते हुए अपने सुझावों को चर्चा परिचर्चा के रूप में रखा। संचालन डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने किया। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल द्वारा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई गई।

रिपोर्ट – डाo राशिद अली खान सहसवान बदायू