बदायूं– विगत 21 मई को तेज आंधी आने की वजह से ऊझानी स्तिथ मेंथा फैक्ट्री की चिमनी नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई। जिसने एक दम से विकराल रूप धारण कर लिया ओर लगभग 4 दिन बाद आग पर काबू पाया गया था। लेकिन पूर्ण रूप से आग पर काबू अभी भी नही पाया गया है अगर आज की बात की जाए तो आज भी फैक्ट्री के पिछले हिस्से से धुआं बराबर निकल रहा है।
सपा विधायक ब्रजेश यादव
हम बात मुनेंद्र की कर रहे थे इसी मेंथा फैक्ट्री में मुजरिया थाना क्षेत्र के गाँव बीचोला निवासी मुनेंद्र ओर उसके दो भाई इसी मेंथा फैक्ट्री में काम करते थे। जिस दिन आग लगी उस दिन मुनेंद्र फैक्ट्री में फंस गया लेकिन उसके दो भाई सकुशल बाहर निकल आये।
मुनेंद्र के परिजनों से बातचीत करते हुए सपा विधायक ब्रजेश यादव
लेकिन आज एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया लेकिन मुनेंद्र का कोई पता नही चला है आखिर मुनेंद्र है कहा क्योंकि फैक्ट्री मालिक का साफ कहना है कि फैक्ट्री में कोई भी काम करने वाला व्यक्ति अंदर नही है । वही मुनेंद्र के भाई साफ कह रहे मुनेंद्र जब आग लगी तब अंदर दब गया था आग तेज़ थी इसीलिए हम उसको निकाल नही पाए। वही हम पुलिस प्रशासन और फैक्ट्री मालिक से बार बार उसको खुजवाने का कह रहे लेकिन हमारी कोई नही सुन रहा बल्कि पुलिस ने हमे व हमारे परिवार को पीटा भी।
मुनेंद्र के घर पर मौजूद ग्रामवासी
आज सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव ग्राम बीचोला पहुँचे ओर मुनेंद्र के परिजनों को भरोसा दिलाया कि ये लड़ाई ब्रजेश यादव और पूरी समाजवादी पार्टी की है। श्री यादव ने बताया कि हमारी डीएम साहब से भी लगातार बातचीत हो रही है और जेसीबी भी मलवा हटाने को लगा दी है जिससे कि अगर मुनेंद्र किसी चीज़ के नीचे दब गया हो तो मिल जाये। वही श्री यादव ने कहा एक हफ्ते से ज्यादा हो गया मुनेंद्र का परिवार परेशान है और लोग इस पर भी राजनीति कर रहे है। श्री यादव से साफ तौर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ भाजपा नेता भी इस फैक्ट्री में शामिल है जिसकी वजह से न तो फैक्ट्री मालिक पर कोई मुकदमा लिखा गया और न ही अब तक उसको ढूंढा गया। इससे साफ होता है कि प्रशासन भाजपा के दबाब में है और इसी वजह से हर कोई कार्यवाही करने से बच रहा है।
मानक से अधिक वर्कर की संख्या ?
श्रम विभाग भी बता रहा है लाइसेंस के मानक के अनुसार फैक्ट्री में 49 लोगो को काम करने की अनुमति दी गई थी लेकिन फैक्ट्री मालिक का कहना है फैक्ट्री में 170 लोग काम कर रहे थे? श्री यादव ने कहा अगर जल्दी ही मुनेंद्र का पता नही लगता है तो पूरी समाजवादी पार्टी मेंथा फैक्ट्री के बाहर धरना देगी में और पार्टी हमेशा मुनेंद्र के परिवार के साथ खड़ी है।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर