बदायूं ब्रेकिंग – जमीन का बैनामा कराने के बाद पैसे लेनदेन को लेकर हुए विवाद में मारी गई है किसान को गोली सूत्र ?
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक किसान पर हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची बिसौली कोतवाली पुलिस ने घायल किसान को स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया बिसौली कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।
आपको बता दें कि पूरा मामला बदायूँ जनपद के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर से सामने आया है। जहाँ कमालपुर गांव निवासी रमाकात (45) का करीब साढे चार बीघा खेत है। उन्होंने वहां पोल्ट्री फार्म बनाया था। लेकिन अब कारोबार बंद कर खेत में बने पुराने ढांचे में वह रात को पत्नी के साथ सोते है। शुक्रवार सुबह पड़ासी गांव कालूपुर के कुछ लोग वहां पहुंचे और जमीन खाली करने की मांग करने लगे। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने रमाकांत को गोली मार दी। गोली उनकी पीठ में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया हालत गंभीर देखते हुए घायल किसान को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बिसौली कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी ।
रिपोर्ट – शाज़ेब खान