बरेली जीआरपी ने दिल्ली से नवजात का अपहरण कर ट्रेन से भाग रहे थे युवक-युवती, को किया गिरफ्तार ।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बरेली – शुक्रवार रात 10 बजे बरेली जीआरपी को सफदरजंग थाना पुलिस ने सूचना दी कि सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के बच्चे का अपहरण हुआ है। बच्चा अगवा करने वाली युवती और युवक आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस में सवार हैं। सीसीटीवी फुटेज भी जीआरपी बरेली को भेजी गई। ट्रेन में बतौर स्क्वायड चल रहे जीआरपी बरेली के हेड कांस्टेबल संजीव कुमार और कांस्टेबल रजत कुमार को सीसीटीवी फुटेज के साथ सूचना भेजी गई थी। स्क्वायड ने सूचना के आधार पर ट्रेन में चेकिंग शुरू कर दी। सफदरजंग पुलिस से मिली सूचना के आधार पर जीआरपी स्क्वायड ने ट्रेन मैनेजर वाले कोच के पास वाले कोच से नवजात के साथ युवती और युवक को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित कुमार निवासी मोहल्ला संजयनगर, बांदा और युवती ने अपना नाम साजिया उर्फ माही निवासी निवासी नई बस्ती दरगाह थाना कांट जिला मुरादाबाद बताया। इस ट्रेन का ठहराव बरेजी जंक्शन पर नहीं होता है। ऐसे में ट्रेन को शाहजहांपुर में रुकवाने के बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। युवती और युवक को गिरफ्तार कर नवजात को कब्जे में ले लिया गया। सूचना के बाद शनिवार दोपहर बरेली पहुंची दिल्ली के थाना सफदरजंग की पुलिस टीम बरेली पहुंची और मय बच्चे के अपहरणकर्ता महिला व पुरुष को अपने साथ दिल्ली के थाना सफदरजंग ले गई।