सड़को का खस्ता हाल जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।

लिखित समाचार

जमुनहा/श्रावस्ती – विकासखंड जमुनहा के ग्राम पंचायत सागर गांव के मजरा मुरैला में बांध के संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ मार्ग जो सीधे मजरा मुरैला को जाता है जो काफी जर्जर एवं खराब स्थिति में है ग्रामीणों को चलने के लिए काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर अंजान बने हुए हैं सड़कों की मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे ग्रामीण इसी खस्ताहाल सड़क पर चलने को मजबूर हैं योगी सरकार चुनाव में काफी बड़े-बड़े वादे करके सड़कों की मरम्मत और सुधार के वादे करके चुनाव जीत लेती है लेकिन इसके बाद इसके जिम्मेदार अधिकारी मरम्मत करने वाली सड़कों पर ध्यान नहीं देते मजरा मुरैला के ग्रामवासी इसी मार्ग से हो करके पोलिंग बूथ और मार्जिनल बांध तक जाते हैं अगर यह रास्ता दुरुस्त कर दिया जाए को तो मजरा मुरैला की आधी आबादी को रास्ते के लिए भटकना नहीं पड़ेगा इसके सुधार की सख्त जरूरत है लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा अब देखते हैं खबर लगने के बाद उस पर क्या कार्रवाई होती है