सहसवान – जनपद बदायूं के नगर सहसवान निवासी एक युवक ने थाना पुलिस को दिए गए पत्र में बताया कि वह मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था, उसकी माता मोहल्ले में भी किसी के घर बुलावे पर गई थी ओर घर में उसकी 16 वर्षीय नाबालिक पुत्री अकेली थी । शाम 5:00 बजे के लगभग जब हम लोग वापस पहुंचे तो हमारी नाबालिक पुत्री घर पर नहीं मिली, इधर-उधर जब पता किया तो पता चला कि हमारी पुत्री को फरहान पुत्र बसी अहमद, बसी अहमद पुत्र नमालुम उसकी मां फहीमा, बहन मन्नौ, बहनोई शासक खांन, मौसा कल्लू पुत्र घासी, मौसी नियाज बानो पत्नी कल्लू आदि लोग एक राय होकर बहला फुसला कर घर से ले गए हैं पिता ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 516 धारा 137/2 तथा 87 के अंतर्गत मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों तथा नाबालिक पुत्री की तलाश प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट – डाo राशिद अली खान सहसवान बदायूं