योगी सरकार अपनी आठ साल की उपलब्धियों के आधार पर, बीजेपी 2027 में यूपी मै सत्ता की हैट्रिक लगाने की तेयारी मै।
सहसवान – आपको बताते चले जैसा कि उत्तर प्रदेश में सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रदेश में जगह जगह तहसीलों पर विभागों द्वारा मेला लगाकर सरकार द्वारा जो योजनाएं प्रदेश की जनता को भेजी गई क्या धरातल पर लोगो को मिली भी या नही आज तहसील सहसवान मै मेले के माध्यम से लोगो से रूबरू हुए अलग अलग विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी लोग।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आज आठ साल पूरे हो गए। लगातार पांच बार के गोरखपुर से लोकसभा सांसद योगी आदित्यनाथ आज ही के दिन यूपी के सीएम बने थे। वे गौरक्षा पीठ के महंत भी हैं। यूपी राज्य में 14 साल के बनवास के बाद साल 2017 में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी। राज्य के मुख्यमंत्री बनते ही योगी ने कई बड़े एक्शन भी लिए जिनके चलते उनकी काफी तारीफ हुई और साल 2022 के यूपी चुनाव में जनता ने फिर योगी का साथ दिया था। योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश प्रशासन ने 25 मार्च से कई कार्यक्रमों और बड़े समारोहों की योजना बनाई है। विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को इसके लिए खुद को नामांकित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न जिलों में तीन दिवसीय ‘जागरूकता और सूचना प्रसार’ कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
वैसा ही बदायूं जनपद की तहसील सहसवान में आयोजित हुई प्रदर्शनी में पूर्व प्रधान व भाजपा नेता मयंक गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग से शिकायत करते हुए कहा कि काफी समय से दहगवां की पुलिया जो कि टूटी पड़ी है इतनी बार शिकायत करने के बाद भी आपके विभाग ने आज तक उस पर ध्यान नही दिया आखिर ऐसा क्यों सरकार पूरे प्रदेश में सड़के बिछाने का काम कर रही वही बदायूं का लोक निर्माण विभाग टालमटोली करता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान तमाम विभागों के कर्मचारीगण व ब्लॉक प्रमुख सहसवान भाजपा नेता सुभाष गुप्ता मयंक गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – शाज़ेब खान चीफ़ एडिटर