सहसवान में सपा में दिखी दरार सपा विधानसभा महासचिव में दिखा भाजपा प्रेम

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूं। समाजवादी पार्टी में इन दिनों सबकुछ ठीक ठाक नहीं दिख रहा है। पिछले दिनों सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं उसके बाद अब सहसवान विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधानसभा महासचिव चंद्रकेश यादव ने रविवार को पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता का अपने आवास पर स्वागत सत्कार किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद तमाम तरीके की लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दी हैं।

दरअसल रविवार को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता सहसवान विधानसभा क्षेत्र के गांव ताहिरपुर जाहिदपुर में कान्हा वृहद गौशाला का शिलान्यास करने पहुंचे थे इसी दौरान कार्यक्रम से पहले सपा विधानसभा महासचिव ने अपने घर भाजपा नेताओं का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के साथ दहगवां ब्लाक प्रमुख पति सुभाष चन्द्र गुप्ता, मंयक गुप्ता, नमित गुप्ता, नरेशचंद्र गुप्ता से लेकर तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट शाज़ेब खान चीफ एडिटर