ब्रैकिंग – डॉ शाकिर मर्डर केस का खुलासा, पुलिस ने चार को भेजा जेल।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार

बदायूँ – डॉ. शाकिर (फार्मसिस्ट) की हत्या करने वाले 4 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जिसकी जानकारी बदायूँ पुलिस ने अपने शोशल मीडिया हैंडिल के माध्यम से दी है। एसएसपी बदायूँ के निर्देशन मे थाना कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दोनो की संयुक्त कार्यवाही के दौरान सीडीआर लोकशन व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना का खुलासा कर चार लोगों को जेल भेज दिया है।

खुलासा – इस हत्याकांड को सहसवान इलाके में अंजाम दिया गया, जहां हथौड़े से सिर पर वार कर शाकिर को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद शव को अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र के सांकरा पुल से नदी में फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस अब तक शव को बरामद नही कर पाई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने शाकिर को सहसवान में स्थित आरिश की ट्रैक्टर एजेंसी पर लेजाकर हत्या की फिर शव को उसकी ही गाड़ी में अलीगढ़ ले जाकर नदी में फेंक दिया और फिर गाड़ी को बदायूं लाकर मेडिकल कॉलेज के पास खड़ा कर दिया। पुलिस ने गाड़ी की ओरिजनल चाबी बरामद कर ली है, लेकिन शाकिर का मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

गिरफ्तार आरोपियों में सुल्तान व मुनाजिर निवासीगण भवानीपुर खैरू थाना सहसवान तथा जोगेंद्र यादव व शौकीन निवासीगण दहगवां थाना ज़रीफनगर शामिल हैं। पुलिस ने इनको बड़े सरकार की दरगाह के पास से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को अपहरण के मामले में जेल भेजा था। अब चार अन्य लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन पुलिस अभी भी यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि शाकिर की हत्या क्यों की गई ओर हत्या करने के पीछे का क्या मकसद था।

रिपोर्ट – शाज़ेब खान