बदायूँ में अलग अलग सड़क हादसें में दो बाइक सवारों की मोत, चार घायल ।

ताज़ा ख़बर लिखित समाचार वीडियो

बदायूं – जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हुए भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई जबकि चार बाइक सवार घायल हो गए सूचना पर पहुंची इस्लामनगर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वही मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा हे।

पूरा मामला बदायूँ जनपद के इस्लामनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। दो अलग अलग सड़क हादसें हुए पहला हादसा बदायूँ बिजनौर हाइवे पर बिल्सी रोड़ सुंदरनगर गांव के पास हुआ जिसमें सम्भल जनपद की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के आनन्दपुर निवासी विनोद पुत्र तेजपाल बाइक से जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से बदायूँ जनपद के थाना सहसवान क्षेत्र गांव बहबलपुर निवासी नन्हे पुत्र आबिद के साथ बाइक पर सवार जुबेर पुत्र जाबिर की बाइक सामने सामने से टकरा गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वही दूसरा हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के चंदौसी रोड़ पर जाफरपुर गांव के पास हुआ। जहाँ पर तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए । पुलिस ने घायलों अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ अलग-अलग हुए भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई जबकि चार बाइक सवार घायल हो गए सूचना पर पहुंची इस्लामनगर थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वही मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा गया हे।

रिपोर्ट – शाज़ेब खान